रमतला क्षेत्र में चल रहे आयोजन में देर रात हुआ बवाल…..तनाव की स्थिति को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद….स्थिति को पुलिस ने किया नियंत्रित….दोनो पक्ष से एक दर्जन गिरफ्तार….कोनी पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई…….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के रमतला गांव में एक आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, यह विवाद गाली-गलौज के कारण शुरू हुआ। कार्यक्रम के बीच कुछ युवकों ने असामाजिक व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, जिससे माहौल गरमा गया।

गांव वालों ने युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी हरकतें जारी रहीं। इसके परिणामस्वरूप, स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। स्थानीय पुलिस को इस विवाद की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराया।

इस घटना में एक युवक घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया है। गांव में इस घटना से तनाव का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने गांव वालों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अशांति से बचें।वही इस मामले में कोनी पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ मामला कायम करते हुए कुल बारह लोगों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button