सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार…
बिलासपुर– सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में एक फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी रमेश कुमार वैष्णव ने 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के आदेश पर खमतराई इलाके की सरकारी जमीन (खसरा नंबर 551) पर कई व्यक्तियों ने अवैध रूप से जमीन की खरीद-फरोख्त की है। इसमें शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसूदन राव, श्रीनिवास राव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, और चित्ररेखा साहू के नाम शामिल थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध पंजीकृत कर जांच शुरू की।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई में आई तेजी
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा तोपसिंह नवरंग और उनकी टीम ने पहले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था।
फरार आरोपी की हुई गिरफ्तारी
एक आरोपी मणीशंकर सूर्यवंशी फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी। 3 नवंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि दीपावली के मौके पर मणीशंकर सूर्यवंशी अपने निवास पर मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।