जुआ के दो फड़ में कोतवाली पुलिस का छापा…..ग्यारह जुआरी गिरफ्तार…..
बिलासपुर –पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए ग्यारह आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना पुलिस ने टीम के साथ रेड की। जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मन्नू चौक टिकरापारा और हटरी चौक जुना बिलासपुर में 2 नवंबर की रात छापा मारा, जहां कुछ जहा पर ग्यारह 52 पत्तियों के ताश से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से 44,400 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश जब्त की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने हटरी चौक में जुआ खेल रहे (1) उमेश विश्वकर्मा पिता स्व जीवन लाल निवासी हटरीचौक जुना बिलासपुर । (2) दिनेश विश्वकर्मा पिता स्व. माधवलाल निवासी हटरीचौक जुना बिलासपुर । (3) सुनील पिता र लक्ष्मी प्रसाद निवासी हटरीचौक जुना बिलासपुर | (4) हिमांशु देवांगनपित राजू देवांगन निवासी हटरी चौक जुना बिलासपुर । (5) रानू देवांगन पिता सूरज देवांगन निवासी हटरी चौक जुना बिलासपुर इनको गिरफ्तार किया।वही इसके बाद पुलिस ने टिकरापारा मन्नू चौंक से1 सपिन केसरी पिता बसंत केसरी निवासी मन्नू चौक टिकरापारा बिलासपुर । (2) रूपेश श्रीवास पिता अनुप श्रीवास निवासी मन्नू चौक टिकरापारा बिलासपुर | (3) रितेश बोले पिता जगदीश बोले निवासी मन्नू चौक टिकरापारा बिलासपुर | (4) सौरम दास पिता प्रेम शरण मन्नू चौक टिकरापारा बिलासपुर। ( 5 ) शुभम गोदरे पिता राम प्रसाद गोदरे निवासी मन्नू चौक टिकरापार ( 6 ) राहुल बोले पिता हरिश चंद बोले निवासी मन्नू चौक टिकरापारा इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।