हाफ मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…सन 2022 से आरोपी था फरार….कोतवाली पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–लंबे समय से हाफ मर्डर के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने मे सफलता पाई है।जहा आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जावेद हुसैन पिता इस्तयाक हुसैन के द्वारा दिनांक 04.01.22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 09.30 बजे अपना दुकान बंद कर रहा था उसी समय समीर खान दुकान के पास आया और बताया कि आटो में बैठकर सैफ खान, सहीश तिवारी, विकास तिवारी, शिबु खान आये और साथ में चापड, फरसा, लकडी का बत्ता, तलवार एवं बैस बल्ला लाकर मारपीट कर रहे है वहां जाकर देखा तो सभी आरोपीगण छोटू यादव को मारपीट कर थे जिसे बीच बचाव प्रार्थी के द्वारा किया गया तो मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये जिससे बांये कान, बांय हाथ की कलाई में चोंट आया है तथा छोटू यादव के दाहिने कंधे के पास कमर मे चोंट लगा है की रिपोर्ट पर अप. क. -09/22 धारा 294,323,506,324, 147, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण दर्ज कर दौरान विवेचना के प्रकरण के 06 आरोपी – विकास तिवारी, अरमान खान, शिबू खान, सतीश तिवारी, शैफ खान उर्फ शैफ, सोनल उर्फ देवेश देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है प्रकरण एक अन्य आरोपी रविशंकर गढेवाल जो घटना दिनांक से फरार था, जिसके विरूद्ध धारा 173(8) द्र.प्र.स. के अभियोग पत्र न्यायालय पेश कर फरार आरोपी के लगातार पता साजी की जा रही थी कि दिनांक 04.11.24 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी दिल्ली चला गया था जो दीपावली त्यौहर मनाने बिलासपुर अपने घर कतियापरा छिपते – ‘ छिपाते आया हुआ था जो पुनः दिल्ली जाने हेतु रेल्वे स्टेशन बिलासपुर में है की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप (रा.पु.से) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी रविशंकर गढेवाल को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से घेराबंदी कर पकडा गया है। जिसे विधिवत् आरोपी – रविशंकर गढेवाल पिता रूद्र शंकर गढेवाल उम्र 23 वर्ष निवासी कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है