कांग्रेस भवन विवाद की गूंज दिल्ली तक ….निलंबन को लेकर अटकलें और कयासों का बाजार हुआ गर्म…

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बीते दिनों कांग्रेस भवन में हुए विवाद अब और गहराता चला जा रहा है। कांग्रेस भवन में पीपीसी महामंत्री एवं बिलासपुर संगठन जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश पांडेय के बीच बैठक में ना बोलने देने को लेकर तीखी नोंकझोंक के बाद मामला विवाद में भड़क गया और दोनों के बीच में गहमागहमी के साथ साथ आमने सामने देख लेने तक बात पहुंच गई। बैठक में मौजूद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की समझाईस के बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुबोध के साथ कांग्रेस भवन में हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी चीफ के इशारे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण के साथ जवाब मांगा। इतना ही नहीं नोटिस में साफ़ तौर पर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय चेतावनी दी थी कि अगर जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो निलंबन/निष्कासन तक की कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजेश पांडेय ने बढ़ते विवाद और मामले के भविष्य को पहले ही भाँप लिया और जवाब देने के साथ ही रायपुर पहुंचकर पीसीसी चीफ के दरबार में हाजरी भी लगाई। इसके बाद मामले में क्या कुछ हुआ। उस पर कांग्रेस की चुप्पी बरक़रार है और कांग्रेसी नेता इस पर कुछ कहने से बच भी रहे है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर अध्यक्ष की चेतावनी पर कहीं मुहर ना लग जाए और राजेश पांडेय को संगठन से बाहर का रास्ता ना दिखा दे। शायद इसी बात को लेकर पिछले दो दिनों से कांग्रेस पार्टी तथा संगठन के नेताओं में कोतुहल मचा हुआ है और अनुशासनहीनता के दायरे में आने वाले ममाले में निष्कासन पर सस्पेंस बरक़रार है।

पीसीसी चीफ का दरबार और राहत

बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सूत्र की माने तो राजेश पांडेय नोटिस का जवाब लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के दरबार पहुंच गए और अपनी गलती पर अफ़सोस जताना चाह रहे थे। लेकिन दीपक बैज ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया। लेकिन राजेश पांडेय के बारबार रिक्वेस्ट करने पर द्वारपालों ने चंद मिनटों की मुलाकात फाइनल कराई। इस पर भी शर्त रखा गया कि आपको सिर्फ़ पीसीसी चीफ़ के आदेश को मानना और सुनना है। जब तक उनके आदेश और दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेंगे। तब तक अपने निष्कासन और नोटिस पर कोई विचार नहीं हो सकेगा। पूर्व महापौर राजेश पांडेय को विशेष निर्देश देने के साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज अंदर चले गए और राजेश पांडेय की एक ना सुनी। इससे राजेश पांडेय काफ़ी मायूस हुए और वहाँ मौजूद लोगो ने पहली मर्तबा राजेश पांडेय को इतना बेबस और कमजोर देख बगले झांकने लगे। वहीं कुछ देर तक अपने आप को राजेश पांडेय समझाते हुए बैठे गए कि उनके साथ आखिर ये क्या हो रहा है और उनकी उम्र का सम्मान पर भी कांग्रेस तरस नहीं खा रही है। राजेश पांडेय पीसीसी चीफ को कहना चाह रहे थे कि उनका पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा और संघर्ष में निकल गया। ऐसे में भी एक अवसर ना देना दुख दे रहा है।

इधर दिल्ली पहुँचे हरितवाल

बिलासपुर कांग्रेस भवन में बीते 27 नवम्बर को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेने पहुंचे थे। इस बीच राजेश पांडेय पीसीसी चीफ के मौजूदगी में भी सुबोध से भिड़ गए और बैठक खत्म होने के बाद एक राउंड इन दोनों नेताओं में भी जमकर खुलेआम विवाद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। इस घटना की शिकायत सुबोध ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से की, तो कांग्रेस ने जिला शहर अध्यक्ष के माध्यम से नोटिस दिलवाया। लेकिन इस नोटिस पर राजेश पांडेय को उनके अनुशासनहीनता पर कोई मुरव्वत और राहत ना मिल सकें। इसलिए सुबोध हरितवाल अपने अपमान का बदला लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के पास दिल्ली में जाकर डेरा डाले हुए है। लिहाज़ा बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं का विवाद का मामला अब दिल्ली के गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है।

बहरहाल अब देखना होगा कि इस घटना पर पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पांडेय की नोटिस पर सस्पेंस 24 घंटे बाद भी बरकरार है और उनके निष्कासन पर लटकता तकरार कब तक जारी रहेगा। लेकिन अब देखना होगा कि सम्मान की लड़ाई में किसके सम्मान को उचित स्थान मिलता है। लेकिन, इस घटना पर बिलासपुर, रायपुर के साथ ही दिल्ली तक के नेताओं की निगाह टिकी हुई है।

इस संबंध में विजय पांडेय ने बताया कि पूर्व महापौर राजेश पांडेय की ओर से समयावधि में नोटिस का जवाब मिला है। जिसे बंद लिफाफे में आलाकमान के पास भेज दिया गया है। जो निर्णय संगठन में लिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button