मोबाइल के टार्च के सहारे जुआ खेल रहे दो नाबालिक सहित पांच जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे….

बिलासपुर–देर रात नदी किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां पर दो नाबालिक सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार किया।इन जुआरियों के पास नगद रकम ताश पत्ती के अलावा मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग मंगला अरपा नदी किनारे जुआ खेल रहे है कि सूचना पर एसीसीयू टीम एवं सिविल लाईन पुलिस द्वारा मंगला अरपा नदी किनारे जाकर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर पांच जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। जो पाईंटर लगाकर जुआ खेल रहे थे तथा जुआ खेलने जाने दुपहिया वाहनो का प्रयोग किये थे व मोबाईल फोन भी उपयोग कर रहे थे जिसके कब्जे से नगदी रकम 20000रू, 05 नग मोबाईल एवं दो मोटर सायकल स्कूटी जप्त किया गया जुवाडियानों का कृत्य 3 ( 2 ) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से दिनांक 05.12.2024 को विधिवत गिरप्तार किया गया।पुलिस ने इस मामले में जुआरी 01 भरत जायसवाल पिता विहारी जायसवाल उम्र 37 साल साकिन अशोक चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।02 राजा नेताम पिता भाऊ सिंह नेताम उम्र 24 साल साकिन सतनाम नगर अमेरी थाना सकरी।03 अंकित भार्गव पिता छबीलाल भार्गव उम्र 25 साल साकिन बगीचापारा अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ०ग०।04 दो अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।जहां इनके खिलाफ पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button