इंजीनियर से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तड़ीपार सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–कोल कंपनी में इंजीनियर के पद में कार्यरत युवक को घर जाते समय शराब भट्टी वाले रास्ते में रोककर मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तड़ीपार आरोपी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।पुलिस इस मामले में कुछ ही घंटे में इन सभी आरोपियों को धरदबोचा।वही इन आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद कर जप्त कर लिया गया।थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष कुमार कश्यप घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है, जो दिनांक 04.12.2024 को शाम लगभग 04.00 बजे घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी से काम करके दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित अपने घर वापस आ रहा था। घटना समय शाम लगभग 04.00 बजे मंगला शराब भट्टी के पास पहुंचा था इसी समय सभी आरोपी प्रार्थी को रास्ते में रोक लिये और सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। मारपीट करने से प्रार्थी अपनी मोटर सायकल सहित गिर गया। तब आरोपी मोनू गौतम बलपूर्वक प्रार्थी के फूलपेंट के पाकेट में रखे नगदी रकम 2,000रू- रूपये को निकाल कर अपने पास रख लिया । इसी समय आरोपी अमीर खान भी प्रार्थी के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में पहने सोने की अंगूठी कीमती 12,000 रूरूपये को बलपूर्वक लूट कर अपने पास रख लिया। सभी लोग प्रार्थी से मारपीट कर नगदी रकम व सोने की अंगूठी को लूट कर दीनदयाल कॉलोनी तरफ भाग गये कि सूचना पर अपराध पंजीबध्द की गई जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ठीम तैयार कर आरोपी 01. मोनू गौतम उर्फ हरिमंगल पिता धरम प्रकाश गौतम उम्र 30 साल नि० पंचमुखी हनुमान मंदीर के पास कुदुदंड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर

02. अमीर खान पिता हमीद खान उम्र 29 साल शिव चौक कुदुदंड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर

03. आसिफ खान पिता लतीफ खान उम्र 28 साल नि० आजाद चौक मंगला बस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ०ग०

04. अथर्व तिवारी पिता स्व० बालाराम तिवारी उम्र 28 साल नि० एलआईजी 1003 दीनदयाल कॉलोनी मंगला, थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ०ग को मंगला क्षेत्र में पतासाजी कर पकड़कर थाना लाया गया। सभी आरोपियो पुछताछ कर आरोपीगणों से लूटपाट किये नगदी रकम एवं सोने की अगूठी जप्त किया जाकर दिनॉक 05.12.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button