इंश्योरेंस की लेप्स पालिसी के नाम पर ठगी करने वाले सायबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर– रेंज साइबर बिलासपुर थाना पुलिस को ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।वही इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन सिम कार्ड पास बुक चेक बुक और अन्य समान बरामद कर जप्त किए गए।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि।साइबर पुलिस ने संभाग के सारंगढ़ थाना में दर्ज एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए,नोएडा और दिल्ली में रहने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी की लेप्स हो चुकी पॉलिसी मैं जमा किया गया पैसा वापस दिलाने के नाम पर प्रार्थी सुभाष चंद्र गुरु से 48 लाख रुपयों से भी ज्यादा की ठगी की थी।साइबर पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम बनाकर नोएडा और दिल्ली में तो के ठिकानों पर दबिश दी, और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों से वो पूरा डाटा खरीदते थे,और फर्जी कॉल सेंटर के सहारे ठगी की घटना का अंजाम देते थे। पूरे मामले में पुलिस ने देश भर में करोड़ों की ठगी होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।वही इनकी संपतियों को कुर्क करने के भी प्रकिया में जुट गई है।इस मामले में पुलिस ने 01. कुलदीप पिता स्व.मदनपाल सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 सदरपुर कॉलोनी, सोम बाजार के पास सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा उत्तरप्रदेश, स्थाई निवासी पारपा थाना धौलना जिला गाजियाबाद (उ0प्र0)।02. नितेश कुमार पिता जगदिशचंद उम्र 34 वर्ष निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर 45, सोमबाजार थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश स्थाई निवासी जलालाबाद थाना गुरसाईगंज जिला कन्नौज (उ0प्र0) 03. शैलेष कुमार मिश्रा पिता मनोरम मिश्रा उम्र 36 वर्श निवासी ब्लॉक जी मकान नं. 446 संगम विहार, थाना संगम विहार जिला दक्षिण दिल्ली स्थाई निवासी कुट्टा पो.आ. पिपरगांव थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर (उ0प्र0) इन आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button