भाजपा नगर विधायक के हाथों हुआ फल मार्केट का लोकार्पण…..शहर की यातायात व्यवस्था में होगा सुधार.…..
बिलासपुर–शनिचरी बाजार में बुधवार को नगर विधायक अमर अग्रवाल के हाथों नव निर्मित फ्रूट मार्केट का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के अलावा फल मार्केट के दुकानदार उपस्थित रहे।
दरअसल यह फल मार्केट को बनाने के पीछे उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए किया गया।शहर की सड़को में बेतरतीब ढंग से फल ठेला लगने से हमेशा यातयात की की दिक्कत बनी रहती थी।वही इस फल मार्केट बनने से यातयात में काफी सुधार की संभावना है।
लोकार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर विधायक अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के संत पूज्य गुरुघसीदास की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि संत गुरु घासीदास ने समस्त मानव समाज के लिए एक संदेश दिए मनखे मनखे एक समान यह संदेश मानव समाज को यह बताने के लिए सब आपस में मिलकर कर बंधु भाव के साथ रहे।
इसी संदेश के कारण आज हमारे छत्तीसगढ़ की तरक्की और शांति का मुख्य कारण है।आज उनकी जयंती पर अरपा रिवर फ्रंट है मनोरंजन के लिए विकसित हो उसका शिलान्यास किया गया।इसी कड़ी में फल ठेले को व्यवस्थित करते हुए चिल्हर फल मार्केट का लोकार्पण किया गया है।इस बाजार से इन फल ठेले वालों।को।एक व्यवस्थित स्थान मिलने से इनके जीविकोपार्जन में काफी मदद मिलेगी।
फल की खरीदारी
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद फल ठेले वालों के द्वारा लगाए गए नवनिर्मित फलों की दुकान में से नगर विधायक अमर अग्रवाल ने फल की खरीददारी करते हुए उनको नगद भुगतान किया।