दर्दनाक सड़क हादसा…..हादसे में एक्टिवा सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की हाइवा की चपेट में आने से हुई मौत….
बिलासपुर–बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र स्थित निपनिया में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।जहां इस घटना में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बिल्हा पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजवा दिया।वही मृतक की पहचान सखी चंद डहरिया के रूप में हुई है,जो मुंगेली जिले के दौना गांव का रहने वाले थे।
आपको बता दे कि सखी चंद किसी काम से बिल्हा आ रहे थे, तभी तेज गति से हाइवा गाड़ी जिसका क्रमांक CG 10BQ 6345 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी,जिसके कारण एक्टिवा सवार व्यक्ति सड़क में।जा गिरा और हाइवा गाड़ी ने उसके ऊपर से निकल कर उसे कुचलते हुए भगा गया।इस घटना में सिर और शरीर के कई हिस्से पर गंभीर चोटें आईं,जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिल्हा से बिल्हा मोड़ के बीच महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं।जिससे रास्ते में लगातार भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। इसके अलावा, इस मार्ग पर डोलोमाइट परिवहन की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।