दो दिवसीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता 22 से……लगभग 400 प्रतिभागी होंगे शामिल…..
बिलासपुर–खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता एवं युवा उत्सव का आयोजन 22 से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी 10 प्रकार के खेलों एवं सांस्कृतिक विधाओं में भाग ले सकेंगे। खेल दो आयुवर्ग में होंगे जिसमें 9 से 18 वर्ष तक एवं 18 से 35 वर्ष तक की बालिका एवं महिला खिलाड़ी एवं युवा उत्सव के लिए 15 से 29 वर्ष तक भाग लेने पात्र होंगे। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तरीय खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 400 प्रतिभागी शामिल होगी।
जिला स्तरीय बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 22 से 23 दिसंबर तक सवेरे 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हॉकी, वेटलिफ्टिंग, व्हॉलीबाल, एथलेटिक, कुश्ती, खो-खो एवं रस्साकसी खेल स्व. बी. आर. यादव खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में होगा। इसी प्रकार फुटबॉल और बैडमिंटन जिला खेल परिसर बिलासपुर में तथा बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता ई राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न होगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, काहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद एवं रॉकबैंड का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये 15 से 29 वर्ष तक के प्रतिभागी ही शामिल हो पाएंगे।