68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ….

बिलासपुर–68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ पुलिस ग्राउंड में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम में रामदेव कुमावत एवं महर्षि बाजपेई की मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई इसके बाद खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री शासकीय कन्या शाला सरकंडा के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने अलग-अलग राज्यों के नृत्य कला का समागम करते हुए अदभुत प्रस्तुति दी है।

बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में बेसबॉल खेल के आयोजन की मेजबानी हमारा बिलासपुर जिला कर रहा है। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ी छात्र-छात्राएं एवं उनके कोच, मैनेजर आयोजन समिति के सदस्य आप सभी को मैं सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। खेल जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, खेल में हार जीत होते रहती है जो हारता है वह भी कुछ न कुछ जरूर जीतता है और जो खेलेगा वही हारेगा या जीतेगा इसलिए हमें अपने जीवन में इसको चरितार्थ करना है। खेल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है इसलिए हम सभी को खेल को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और व्यायाम शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button