सुशासन के एक वर्ष पर गोकुल नगर गाय की पूजा और चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन..….
बिलासपुर–शुक्रवार को प्रदेश सरकार की सुशासन वाली सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर गोकुल नगर बिलासपुर में गौ पूजन एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉक्टर श्री पिल्ले डॉक्टर श्री सोनी ने अपना उद्बोधन दिया।
इस कार्यक्रम में जिला दुग्ध उत्पादक संघ के संरक्षक अशोक शर्मा,अध्यक्ष मुकेश मिश्रा एवं सभी डेयरी फॉर्मर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर श्री तिवारी,जयंत श्रीवास्तव,श्री पैकरा का विशेष सहयोग रहा। पशु पालकों में पीयूष दुबे, कमलेश मिश्रा, प्रकाश गुप्ता,शंकर द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।