22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक छतौना के इंदु इमेजिका में श्रीमद् भागवत कथा सफ्ताह का भव्य आयोजन….कथा वाचक लालजी दीक्षित मथुरा वाले हो रहा आगमन..
बिलासपुर–परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से परमपूज्य दादाजी गो.सेठ हरचंदराय जी खरसिया की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा सफ्ताह कथा अमृत का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 22 दिसम्बर से प्रारंभ होगा जो 29 दिसम्बर तक चलेगा।उक्त भगवत कथा का आयोजन इंदु इमेजिका परिवार की तरफ से कराया जा रहा है।संपूर्ण भागवत कथा छतौना स्थित इंदु इमेजिका कालोनी में किया जा रहा है।
जिसका समय दिन में तीन बजे से देर शाम तक चलेगा।इस भागवत कथा के लिए मथुरा के कथा व्यास लालजी दीक्षित के सम्मुख से होगा।
इस भव्य आयोजन के लिए पूरी इंदु इमेजिका कालोनी के लोग जुट गए।इस कथा आयोजन को लेकर इनमें काफी उत्साह भी है।वही श्रीमद् भागवत कथा में भव्य भंडारा और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।