एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद में पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब
बिलासपुर–एवीएम न्यू सैनिक स्कूल कोनी बिलासपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार 24 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद के समापन समारोह का आयोजन किया गया। दिन की शुरूआत एक ऊर्जावान उदघाटन के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय युवा कॉग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब रहे।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ युवा कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,कोको पहाड़ी राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ युवा छत्तिश्गढ़ प्रभारी शेष नारायण ओझा ,कॉग्रेस के महासचिव सोनू शर्मा,शहर युवा कॉग्रेस शेरू असलम,मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,जिला अध्यक्ष युवा कॉग्रेस राजू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेनन,विधानसभा बेलतरा के पूर्व प्रत्याशि राजेंद्र साहू, प्रवक्ता अभय नारायण राय, महेश दुबे, प्रमोद नायक राजेन्दर शुक्ला सुधांशु मिश्रा ,तैयब हुसैन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री उदय भानु जी पूर्व कॉग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े,बाद में उन्हें एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में
कहा कि खेल केवल शरीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि अनुशासन और टीमवर्क को भी बढ़ावा देते हैं।सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढी तेजी से ड्रग एडिक्ट हो रही है ऐसे में खेल युवाओं को उचित मार्ग दिखता है। खेलों में व्यस्त रहने वाले युवा खिलाडी हमारे देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जायेंगे।बच्चों की ऊर्जा तथा जोश को देखते हुए उन्होंनें सभी को प्रोत्साहित किया।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हैं कहा कि विद्यार्थियों को पठन पाठन के साथ खेलकूद में भी ध्यान देना चाहिए। खेलों के माध्यम से विद्यार्थी समूह भावना के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर उन्मुख होते हैं। उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी से हमें सिद्धांत पर चलने के प्रेरणा मिलती है ,सभी विचारधारा को सम्मलित कर देश के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले ऐसे सविंधान के निर्माण करने वाले डॉ आंबेडकर हमारे देश के प्रेरणाश्रोत है पंडित जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत व् लोकतंत्र की आधारशिला रखने के लिए जाना जाता है ,सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत को एकता के सूत्र मे का कार्य किया और भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी को अपनी वैज्ञानिक सोच और सरलता के लिए हमेशा जाना जायेगा।
वही इस समारोह में आए अतिथियों को पुस्तक और प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । भारतीय युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष श्री उदयभानु जी को संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा और अशोक कुमार पांडे द्वारा रचित पुस्तक काश्मीर नामा, कोको पहाड़ी को डायरेक्टर एस के जनास्वामी द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा एवम् पुरुषोत्तम अग्रवाल कृत कौन है भारत माता पुस्तक भेट की।चेयरमैन डॉ . अजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ युवा कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को महात्मा गाँधी की प्रतिमा एवं महात्मा गाँधी द्वारा रचित पुस्तक मेरे सपनो का भारत, प्रिंसिपल जी आर मधुलिका द्वारा छत्तीसगढ़ प्रभारी शेष नारायण ओझा जी को डॉ अब्दुल कलाम की प्रतिमा और महात्मा गाँधी द्वारा रचित हिंद स्वराज की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया तथा इनके जीवन से कैसे बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है यह साझा किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट के रंजि प्लेयर राजेश बिसेन भी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन दिनभर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बास्केट बॉल,क्रिकेट, हैंड बॉल, टगऑफ वॉर रिले रेस आदि,हर खेल में छात्रों ने अपनी पूरी ऊर्जा और समर्पण से भाग लिया।खेलों में मुख्य आकर्षण रहा टीचर और छात्रों के बीच टग ऑफ वार व क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमे सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। खेलों के साथ-साथ पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम भी चलता रहा। प्रत्येक खेल के बाद विजेता और उपविजेता को पदक और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए। सभी प्रतियोगिताओं के होने के बाद बेस्ट हाउस संदीपनी द्वितीय हाउस विश्वामित्र तृतीय हाउस द्रोणाचार्य रहे। अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति जी आर मद्लिका ने विद्यालय में उपस्थित सभी गेस्ट को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
अतिथियों का स्वागत स्कूल कप्तान युवराज यादव ,वैशाली साहू ,अंशी पाठक और हर्षिता पांडेय ने मंच का सफल सञ्चालन किया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के PTI उत्तम साहू , दामिनी सिंह तथा सौरभ राय का विशेष योगदान रहा साथ ही स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन स्वप्निल यादव, तथा ईशा खांडेकर पूरे टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।