प्रहार–फरसा और चाकू लेकर लोगों को डराने के अलग अलग मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर–तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।
तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई में सोनू पान ठेला के पास देवरीडीह में आकाश तांबे द्वारा लोहे का फरसा लहराकर राहगीरों को भयभीत करने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी रेड कार्रवाई कर आरोपी आकाश तांबे को सोनू पान ठेला देवरीडीह के पास से पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का फरसा जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वही दूसरी कार्रवाई में हेमुनगर लालू किराना दुकान के पास निर्मल दास मानिकपुरी द्वारा चाकू दिखाकर आमजनों को भयभीत करने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी रेड कार्रवाई कर आरोपी निर्मल मानिकपुरी को हेमूनगर लालू किराना दुकान के पास से पकड़ा गया। जिसके कब्जे से चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।