अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज बाल…..क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन…..
बिलासपुर– क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा नगर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु एवं क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तलाश करने के उद्देश्य से अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आधारशीला विद्या मंदिर कोनी में किया जाएगा। जिसका उद्घाटन 12 जनवरी दिन रविवार से किया जाना है ।यह क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देश पर नई प्रतिभाओं को खोजने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसमें शासकीय /अशासकीय विद्यालय के टीम निशुल्क भाग ले सकती हैं। प्रविष्टि हेतु अंतिम तिथि 8 जनवरी रखी गई है। जिला स्तरीय अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 का नगद राशि तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए की राशि एवं कप ईनाम के रूप में दिया जाएगा साथी प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट फील्डर, इत्यादि अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। अब तक डी ए वी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैरियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल , छत्तीसगढ़ स्कूल, करनाल अकादमी ऑफ रेडियंट एजुकेशन, बर्जेश इंग्लिश मीडियम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय रेलवे, सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल मंगला , आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल , आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल खपरगंज , कृष्ण पब्लिक स्कूल कोनी और सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा ने भाग ले चुकी है और भाग लेने के इच्छुक विद्यालय पात्रता प्रमाण पत्र के साथ , प्राचार्य के द्वारा हस्ताक्षरित खिलाड़ियों की सूची क्रिकेट का संघ बिलासपुर के कार्यालय में 8 जनवरी जमा कर अपनी टीम की प्रविष्टि करा सकते है । इंटर स्कूल मे भाग लेने के लिए दसवीं कक्षा तक के ही खिलाड़ी खेल सकते है। और अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल से संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर 9827155353 में संपर्क कर सकते हैं।