प्रहार–दो जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे….कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई…..
बिलासपुर–जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो जुआरियों को पकड़ने में।सफलता पाई है।जहां इन जुआरियों के पास से नगद रकम और ताश पत्ती बरामद कर जप्त किया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत करबला में जुआ खेलने की सूचना मिली जहां पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापामार कर दो जुआरियों को पकड़ा।इन जुआरियों के पास से 2300 नगद रकम और ताश की पत्ती बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस इन जुआ में पकड़े गए आरोपी 01. – शिव कुमार पिता स्व. कार्तिकराम विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी कुम्हारपारा करबला चौक थाना सिटीकोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. । 02. – त्रिलोक साहू पिता स्व. चंद्र प्रकाश साहू उम्र 39 वर्ष निवासी अशोक नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि बसंत साहू आर- नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, धनेश साहु, धीरेन्द्र तोमर, म.आर. प्रेम कुमारी का विशेष योगदान रहा है।