दर्दनाक हादसा–प्लांट के सेलों गिरने से हुआ एक बड़ा हादसा….दो दर्जन से अधिक मजदूरों दबे..….मौके पर राहत और बचाव टीम…..
बिलासपुर –सरगांव के पास ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां प्लांट के सैलो गिरने से 20 से 25 लोगों के दबने की खबर आ रही है।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार 8 से 9 लोगों की मृत्यु की भी आशंका है। इस घटना के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम रामबोड में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर गया। जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।वही इसकी चपेट में आए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।वही इस घटना में मजदूरों की मौत को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।लेकिन उस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला और वहीं सुरक्षा मानकों को अनदेखा कर कार्य कराए की जाने की बात भी सामने आ रही है।