तीन अलग अलग चाकूबाजी में दो मामले में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. महिला के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले का आरोपी पुलिस पकड़ बाहर….
बिलासपुर–बीते दो दिनों से सरकंडा क्षेत्र में तीन अलग अलग चाकूबाजी से सनसनी मची हुई है।इन घटनाओं ने क्षेत्र में पुलिसिंग को लेकर किए जा रहे दावे की पोल खोल दी।लेकिन वही सरकंडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों के विश्वास को जितने और अपनी पुलिसिंग को बेहतर करते हुए तीन में से दो चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।दो चाकूबाजी में घटना में एक नाबालिक बालक सहित तीन लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया गया है।
पहली घटना प्रार्थी विजय कुमार श्रीवास पिता स्व. शत्रुहन प्रसाद श्रीवास उम्र 43 वर्ष निवासी स्कूल चौक चिंगराजपारा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नाबालिक जुड़वा बच्चे 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर छोड़ दिये हैं, पढ़ाई के दौरान ही रोहन साहू और उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ था जिससे वे लोग रंजिश रख कर दिनांक 10.01.2025 के सुबह करीब 10.00 बजे रोहन उर्फ पिंटू साहू अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व रंजिश पर से इसके जुड़वा बच्चों को जान से मारने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाये हैं, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर तत्काल आरोपियों की पता तलाश कर राजकिशोर नगर में घेराबंदी कर आरोपी रोहन उर्फ पिंटू साहू को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया, जिससे आरोपी रोहन उर्फ पिंटू साहू एवं उसके साथी नाबालिक विधि से संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी 01. रोहन उर्फ पिंटू साहू पिता आनंद साहू उम्र 18.4 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकण्डा।02. विधि से संघर्षरत् नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया।
जिसके बाद दूसरी घटना लड़की के साथ विवाद करने पर मना करने से झुब्ध होकर आरोपी ने तीन लोगों को चाकू से किया प्राणघातक हमला किया था। प्रार्थिया चंद्रासिनी ध्रुव निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा की दिनांक 09.01.25 के रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 05.20 बजे अपने सहेली दुर्गा को उधारी के पैसा वापस मांगने के लिए फोन लगाई तो उसकी सहेली दुर्गा ने बताई कि कान्हा यादव ने पड़ोस के रहने वाली लड़की के साथ विवाद झगड़ा कर रहा था, तब वहां पर खड़े तुम्हारा भाई ओमप्रकाश ध्रुव एवं उसका दोस्त विकास यादव, पवन यादव बीच बचाव किये जिससे नाराज होकर कान्हा यादव अपने पास रखे चाकू से तीनो को जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाया है जिससे तुम्हारा भाई ओमप्रकाश ध्रुव एवं उसका दोस्त विकास यादव, पवन यादव को आसपास के लोग ईलाज के लिए सिम्स में भर्ती किये हैं तब वह सिम्स जाकर देखी तो इसका भाई ओमप्रकाश ध्रुव एवं उसके दोस्त विकास याव, पवन यादव सिम्स में भर्ती थे जिनका ईलाज चल रहा है, घटना के बारे में पूछने पर कान्हा यादव पड़ोस की रहने वाली लड़की के साथ विवाद झगड़ा कर रहा था जिसे मना किये तो नाराज होकर चाकू से हम तीनो को मारकर चोंट करना बताया। प्रार्थीया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में में टीम तैयार कर तत्काल आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी कान्हा यादव को अशोक नगर अटल आवास में पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।जहां पुलिस ने आरोपी कान्हा यादव पिता शिवशंकर यादव उर्फ सोनू उम्र 18.2 वर्ष निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।