सड़क किनारे मिला नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव….पुलिस जुटी जांच में……मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का…..
बिलासपुर–सोमवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिवरव्यू रोड के फुटपाथ पर नवजात बच्चे का कटा हुआ शव मिलने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था।वही नवजात बच्चे के शव मिलने की खबर घटना स्थल पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
इस घटना को लेकर आस पास लोगों के द्वारा अलग अलग बाते कही जा रही थी।वही कुछ लोग नवजात के शव को लेकर कुत्तों के द्वारा शव सड़क पर लाने की आशंका भी जता रहे थे।नवजात के शव मिलने की कोई यह पहली घटना नहीं है।इसके पूर्व भी कई नवजात बच्चे के शव मिलने के मामले सामने आ चुके है।अब देखना यह होगा हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में ना डाल दे।इस मामले के सामने आने बाद कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडे ने बताया कि नवजात बच्चे के शव मिला है।जिसको।लेकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया,आगे की जांच में पुलिस लगी हुई है।जांच के बाद कुछ बताया जा सकता है।