युवक युवती को गांजा देने वाले आरोपी को पुलिस किया गिरफ्तार…

बिलासपुर–अवैध नशे के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजे लाकर देने वाले मुख्य तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गनियारी निवासी विनोद वर्मा पिता रज्जू वर्मा उम्र 36 वर्ष यह उड़ीसा से गांजा लाकर क्षेत्र में बिक्री करता था। इस काम के लिए वह युवक और युवती का इस्तेमाल करता था। ताकि गांजा पुलिस की पकड़ में न आए, लेकिन मुखबिरी के कारण उसकी चालाकी पकड़ी गई। सोमवार को स्कूटी की डिक्की में 2 किलो 600 ग्राम गांजा लेकर जा रहे युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि कोटा के ग्राम गनियारी निवासी विनोद कुमार बेचने के लिए गांजा लाकर देता है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश शुरू की और मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायलय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button