किचन सेंटर का संचालक घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करते पकड़ाया…..सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई……दुकानदार से 9 एलपीजी सिलेंडर भी जब्त……
बिलासपुर–सरकंडा पुलिस प्रभात चौक स्थित भव्य किचन सेंटर के संचालक को घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग करते हुए पकड़ा।जहां उसके पास से 9 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद कर जप्त किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात चौक स्थित भव्य किचन सेंटर का संचालक लंबे समय से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था। मंगलवार को गैस रिफिलिंग करने की मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। टीआई निलेश पांडेय अपनी टीम के साथ तत्काल पुलिस किचन सेंटर पहुंचे। संचालक भुवन प्रसाद साहू गैस रिफिलिंग करते पकड़ा गया। पुलिस को वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।