सियासी घमासान– महापौर के नामों पर नए नाम के साथ अटकलें हुई तेज…..दोनो पार्टियों में उलटफेर के मिल रहे संकेत…..कौन होगा नए चेहरा ?पढ़िए पूरी खबर…..

बिलासपुर–निकाय चुनाव की अधिसूचना के बाद से दोनों पार्टियों में मेयर की उम्मीदवारी को लेकर संगठन स्तर से नेताओं के करीबियों के नाम सामने आने के बाद से नामों को लेकर दोनों पार्टियों में कवायद काफी तेज हो गई है।लेकिन अभी तक नाम पर मुहर नहीं लग पाई।बताया जा रहा है कि संगठन पर जिन नामों पर अधिक जोर दिया जा रहा था अब उन नमो को आगे नए नाम के साथ पार्टियां अब उन चेहरों पर जोर आजमाइश की तरफ रुख कर रही है।यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों पार्टियों में मेयर पद पर चल रही नेताओं की सहमति भी इस पर बन गई है।बस नामों की आधिकारिक घोषणा रह गई।आपको बताते चले कि लगभग आधा दर्जन से अधिक नामों के बाद दो नाम पर सहमति के समीकरण बनाने की कवायद बनाने के बाद अब पूरा समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है।जिन नामों को कल तक अटकलें लगाई जा रही थी जिनको लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ था।जैसे बीजेपी में महिला उम्मीदवार के रूप पूजा विधानी और पुरुष से लक्ष्मी कश्यप उर्फ बबलू कश्यप और कांग्रेस में प्रमोद नायक और विनोद साहू के नाम पर मुहर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था।वही सूत्र यह बता रहे कि कही न कही अब संगठन पदाधिकारी इन नामों के अलावा नए नाम के साथ चौंकाने वाली सूची पर मुहर लगाने वाली है।अब दोनो पार्टियों किसके नाम पर मुहर लगती है,यह देखना होगा।

Related Articles

Back to top button