
पार्षद टिकट वितरण को लेकर कांग्रेसियों ने फूका प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला…..
बिलासपुर– नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। लेकिन इस सूची के बाद कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बिलासपुर राजीव गाँधी चौंक में सोमवार को पुतला दहन किया और बिलासपुर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक बैज ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में गलती की थी, जिससे पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो पहले दूसरी पार्टी में थे, जबकि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का नाम सूची से काट दिया गया है।इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पैसे लेनदेन करके टिकट वितरण करने का काम कर रही है यदि ऐसा ही रहा तो निश्चित ही नगरीय निकाय चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की शर्मनाक हार होने वाली है।