लाला लाजपत राय नगर वार्ड में भाजपा का हुआ रोड शो….महापौर उम्मीदवार पूजा विधानी और पार्षद उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार का सघन जनसंपर्क अभियान…..
बिलासपुर –मंगलवार को भाजपा वार्ड स्तर पर जन संपर्क अभियान को गति देते हुए अपने प्रतिद्वंदी से एक कदम आगे होकर वार्ड के मतदाताओं से सीधे तौर पर घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है।
इसी कड़ी में बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31लाला लाजपत राय नगर में वार्ड पार्षद पद की उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार और बिलासपुर महापौर की उम्मीदवार पूजा विधानी का घर घर जाकर प्रचार अभियान के रूप में रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।इस सघन जन संपर्क अभियान और रोड शो में भाजपा को एक अच्छी सफलता मिलते हुए नजर आ रही है।जन संपर्क अभियान में वार्ड के मतदाताओं ने वार्ड की समस्या को लेकर अपनी बात भी रखे।वही इन उम्मीदवारों के जन संपर्क अभियान में जगह जगह फूल मालाओं और बाजे गाजे के साथ फटाखे से आतिशी भव्य स्वागत भी किया गया।मंगलवार को भाजपा द्वारा वार्ड नंबर 31 के अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमण की रूप रेखा तैयार कर अपना जन प्रचार किया गया।
वार्ड के अधिकांश भाग में प्रचार अभियान किया गया।उक्त मौके पर छत्तीसगढ़ सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी, भाजपा नेता मनीष अग्रवाल,शैलेन्द्र यादव,अशोक विधानी,प्रदीप शर्मा,राजू खान,नीरज वर्मा,मोनू रजक,संतोष नागदेव,और भाजपा नेत्री में अरुणा दीक्षित,पूर्व पार्षद स्नेहलता शर्मा,कविता वर्मा के अलावा बड़ी संख्या महिला नेत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए।