वार्ड 31 की निर्दलीय उम्मीदवार देविका रजक ने दिया भाजपा को समर्थन…..

बिलासपुर –निकाय चुनाव की मतदान की तारीख काफी नजदीक आ रही है।वही जैसे जैसे समय पास आ रहा है वैसे वैसे चुनाव माहौल और गरमा रहा है।आज इसी चुनावी माहौल में समर्थन का समीकरण और जीत को सुनिश्चित करने के लिए वार्ड उम्मीदवार और उनके समर्थक के अलावा पार्टी के पदाधिकारी मुस्तैदी से जुटे हुए है।

आपको बताते चले कि करबला रोड स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 31 लाला लाजपत राय नगर से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में देविका मुकेश रजक ने अपना नामांकन फार्म भर चुनाव लड़ रही थी।लेकिन इसी बीच भाजपा की वार्ड उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार के आकर्षक व्यक्तिव और आदर्श विचार व्यवहार के अलावा धुंआधार जन प्रचार के साथ वार्ड में मिल रहे जनादेश के रूप में आशीर्वाद से निर्दलीय उम्मीदवार देविका रजक ने भी अपना मन बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की पार्षद उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार को अपना समर्थन देने और उनके जन प्रचार में शामिल होने की घोषणा की।उक्त मौके पर निर्दलीय उम्मीदवार के पति मुकेश रजक,बंटी ताम्रकार, भाजपा नेता दुर्गेश पांडे के अलावा वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button