निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन का दावा.…..रिकॉर्ड मतों के साथ दर्ज करेंगे जीत…..कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप…..

बिलासपुर– नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चौबे वॉर्ड से निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन बड़ी जीत और वार्ड के मतदाताओं से मिल रहे जनसमर्थन और आशीर्वाद का दावा किया है बता दे कि, कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और वार्ड पार्षद चुनाव के मैदान में उतर कर अपने समर्थकों के साथ अब लगातार जन संपर्क अभियान में लगे हुए हैं।

तैयब हुसैन वॉर्ड के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार जन प्रचार अभियान चलाकर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं।मीडिया से बात करते हुए तैय्यब हुसैन ने कहा कि, जब वे पहली बार चुनाव लड़े थे तब भी वह निर्दलीय प्रत्याशी थे जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग जिम्मेदारियां के पद पर काम चल चुके हैं, लेकिन जब पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया तब वे निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर हुए, क्योंकि क्षेत्र की जनता का लगातार पिछले 15 वर्षों से सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि, पार्टी उन्हें मौका देगी, लेकिन पार्टी में चल रहा है घमासान और अपने चाहतों को टिकट दिलाने के चक्कर में उनका टिकट काट दिया गया।जिसके बाद वह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button