नजूल के पट्टे पर मालिकाना हक दिलायेगी भाजपा–अमर अग्रवाल.. वार्ड नंबर 31 लाला लाजपत राय नगर में भारतीय जनता पार्टी का धुआंधार जनसंपर्क अभियान….. बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी कुंतल ताम्रकार के पक्ष में मांगा वोट..और की जनसभा….

बिलासपुर –नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 31 लाला लाजपत राय नगर से भारतीय जनता पार्टी की वार्ड प्रत्याशी कुंतल ताम्रकार के पक्ष में बिलासपुर विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान करते हुए रैली में शामिल हुए।

इस दौरान वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी के वार्ड प्रत्याशी कुंतल ताम्रकार के पक्ष में देखने को मिला। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के साथ वार्ड के अलग-अलग क्षेत्र में कुंतल ने भ्रमण करते हुए जन-जन से मुलाकात की और अटल विश्वास पत्र की जानकारी दी।वही चुनाव प्रचार में जगह जगह स्वागत भी किया गया।

वार्डो में भ्रमण के बाद भाजपा विधायक अमर अग्रवाल की नुक्कड़ सभा के रूप में एक कार्यक्रम रखा गया था।जिसमें अमर अग्रवाल शामिल हुए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए इन्हें विकास का रोड़ा बताया।वही उन्होंने अपने भाषण में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पहले कोई कार्य करने से पहले ग्राम देवता को पूजा जाता है।उसी प्रकार वार्ड पार्षद भी ग्राम देवता के समान है।कोई भी काम पड़ने पर सबसे पहले वार्ड पार्षद को पूछा जाता है।इसके बाद वार्ड की महिलाओं और बहनों के लिए वादा करते हुए कहा कि कब्जे की जमीन पर पट्टा और मकान निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए दिलाने की भी बात कही। नजूल से सबको छुटकारा मिल जाएगा।जो जिस जमीन में रह रहा है।उसके नाम पर कर दिया जायेगा।बार बार नजूल कार्यालय जाने नहीं पड़ेगा।वही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में कांग्रेस सरकार के आने के बाद नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं से वोट देना का अधिकार भी छीन लिया।वार्ड की जनता भाजपा की सरकार में वार्ड पार्षद और महापौर दोनों को वोट देने का अधिकार दिया था।जिसको कांग्रेस छीन लिया और सिर्फ आप पार्षद को चुन सकते थे खरीद फरोख्त कर कांग्रेस अपना महापौर बनाई।अब हम फिर से आपको दो वोट देना अधिकार दिया है।

इस दौरान कुंतल ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिलासपुर विकास के लिए रोड मैप तैयार करते हुए अटल विश्वास पत्र जारी किया गया है और उन्हें भरोसा है कि, बिलासपुर की जनता का भी उतना ही समर्थन पार्टी के नेताओं को मिल रहा है वार्ड की जनता पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आ रही है, बिलासपुर में सरकार बनाने के साथ ही केंद्र से लेकर शहर तक में ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी जिससे विकास भी तीन गुना होगा।पार्षद पद के प्रत्याशी ताम्रकार ने कहा कि वार्ड में मूलभूत समस्याओं के निराकरण से लेकर क्षेत्र को विकसित बनाकर स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप करने का कार्य बीजेपी द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button