प्रहार–उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खपाने ले जा रहे नशे के सौदागर को सकरी में ही पुलिस ने धरा कफ सिरप के साथ…..

बिलासपुर–नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नशे को सौदागर को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी के पास से वड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और परिवहन में।प्रयुक्त वाहन कार को बरामद करते हुए जप्त कर लिया। सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जो उत्तरप्रदेश इलाहाबाद से स्विफ्ट कार में जिसका क्रमांक एम एच 12 के एन 4428 में नशे के लिए कफ सिरफ का परिवहन करते हुए रायपुर जा रहा है।इस सूचना पर सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मिथिलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर को घेराबंदी करते हुए नेशनल हाईवे 130 ग्राम पाड़ कृष्ण ढाबा के पास से धर दबोचा।जहां नशे के सौदागर के पास से
120 नग नशीली अवैध कफ सिरप जिसकी कीमत 23400 एवम एक स्विफ्ट डिजायर कार की कीमत 6 लाख कुल 6 लाख 23400 रुपये किया गया है जप्तकिया गया।

Related Articles

Back to top button