
चुनावी पैसे से चिकन,दारू पार्टी…..झाड़ फूक के नाम पर पिटाई कर उतारा मौत के घाट….तीनों भाई और बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र से एक मामला सामने आया जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में मृतक के तीन भाई और बाप को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा की इस घटना के पीछे मुख्य कारण अंधविश्वास के नाम पर पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया।मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अत्याधिक शराब सेवन से युवक की मौत पर मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया।जहां पर पता चला कि मृतक सरोज खाण्डेकर पिता गोरेलाल खाण्डेकर उम्र 35 साल सकिन देवगाव मस्तुरी का दिनाक 12.02.2025 को पचायत चुनाव में सरपच उम्मीद्वारी एवं पच उम्मीदारों से देवगांव के लोगो द्वारा ग्राम विकास के नाम पर कुछ सामानो की मांग किये एवं पार्टी मानने हेतु उम्मीद्वारो से चिकन पार्टी के लिए बोले जो ग्राम सरपंच के उम्मीद्वारो द्वारा चिकन पार्टी व दारू के लिए पैसा दिये जिसमें गाव के अन्य लोगो एवं मृतक सरोज खाण्डेकर के अपने घर में चिकन पाटी का आयोजन किया गया जो कि मृतक सरोज खाण्डेकर दिनाक 12.02 2025 को सुबह से शराब का सेवन करना उसके दोस्त के द्वारा बताया गया जो घटना दिनाक उत्यधिक शराब का सेवन करने से तबीयत खराब होकर जमीन में सिर के बल गिर पड़े मौके पर उसका छोटा भाई शैलेन्द्र एवं मुकेश खाण्डेकर भी चिकन पार्टी में शामिल था जो शैलेन्द्र एवं मुकेश अपने भाई को जमीन में सिर के बल गिरे होने पर भूत प्रेत का चढ़ने की बात बोलकर अपने बडे भाई मनोज खाण्डेकर एवं पिता गोरे लाल खाण्डेकर को झाड फुक के लिए बुलाना जो मौके पर मनोज खाण्डेकर एवं गोरे लाल खाण्डेकर आकर मृतक सरोज खाण्डेकर को झाड फूक के नाम पर मा बहन की गाली गलौज करते हुए हाथ में कोर्रा से मारपीट किये जो विडियो वायरल में साफ-साफ दिखाई दे रहा है जो जाच में मृतक सरोज खाण्डेकर को उसके भाई मनोज शैलेन्द्र खाण्डेकर मुकेश खाण्डेकर तथा पिता गोरेलाल खाण्डेकर के द्वारा भूत प्रेत जादू टोना होने की बात बोलकर मृतक के साथ मारपीट करना पाया गया जो धारा 296.115(2), 3(5) बीएनएस 4.5.6.8 टोनही प्रताडना निवासरण अधिनियम 2005 का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी शैलेन्द्र खाण्डेकर मुकेश खाण्डेकर मनोज खाण्डेकर गोरे लाल खाण्डेकर को उनके घर पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कोर्रा एवं बास की छडी को पेश करने पर जप्त किया गया।मस्तूरी पुलिस ने इस मामले में
01 शैलेन्द्र खाण्डेकर पिता गोरे लाल खाण्डेकर उम्र 35 साल
02 मुकेश खाण्डेकर पिता गोरे लाल खाण्डेकर उम्र 30 साल
03 मनोज खाण्डेकर पिता गोरे लाल खाण्डेकर उम्र 42 साल
04 गोरे लाल खाण्डेकर पिता स्व. रामदयाल खाण्डेकर उम्र 69 साल सभी निवासी देवगांव थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ ग इन सभी आरोपियों को दिनाक 27.02.2025 को विधिवत गिरफतार कर दिनाक 28.02 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।