
गजब की गुंडा गर्दी….शादी समारोह में शामिल हुए और शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू और बेल्ट से सिर फोड़ा…..पार्षद पद के लिए खड़ी कांग्रेस नेत्री के बेटे सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज….
बिलासपुर–शराब खोरी के लिए पैसे नहीं मिलने पर सरकंडा के तीन युवकों ने मिलकर अपने ही पुराने दोस्त के साथ जमकर मारपीट करते हुए सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।दरअसल पूरा मामला शनिवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरकंडा क्षेत्र के युवक अलग अलग ग्रुप में मुंगेली जिले के लालपुर इलाके ग्राम बीजराकांपा कला गए।जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद दीपक सिन्हा पिता स्व.शत्रुघ्न सिन्हा उम्र 26 वर्षीय निवासी अशोक नगर सरकंडा वापस अपने साथियों के साथ अपने घर बिलासपुर के लिए कार से वापस आ रहा था तभी रास्ते में सरकंडा बिलासपुर के रहने वाले तीन युवक जिसमें एक कांग्रेस नेत्री का बेटा विधान तिवारी दिल्लू कौशिक,मोनू देवांगन रस्ते में रोककर शराब खोरी करने के लिए पैसे की मांग किए।पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू और बेल्ट से सिर में वार कर लहूलुहान कर फरार हो गए।जिसके बाद पीड़ित युवक ने लालपुर थाना पहुंचकर इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।वही जब युवक शिकायत दर्ज करा रहा था तो मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले में उसमें एक आरोपी युवक दिल्लू कौशिक फोन लगाकर फिर से धमकी देते हुए देख लेने की बात कह रहा था।प्रार्थी दीपक सिन्हा की शिकायत पर लालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।