पटवारी की लापरवाही से परेशान ग्रामीण…..कलेक्टर से कार्रवाई की मांग…….

बिलासपुर –जिले के देवरीखुर्द हल्का नंबर 42-43 के पटवारी राकेश साहू पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्थानांतरण की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पटवारी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आता, जिससे किसानों के भूमि संबंधी कार्य महीनों तक लंबित रहते हैं।

छात्रों की स्कॉलरशिप से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में भी वे अनावश्यक देरी करते हैं, जिससे कई छात्र आवेदन तक नहीं कर पाए। ग्रामीणों के अनुसार, कई बार पटवारी कार्यालय बंद मिलता है, और उनकी अनुपस्थिति के कारण लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस परेशानी से त्रस्त ग्रामीण अब तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि उनके कार्य समय पर पूरे हो सकें।

Related Articles

Back to top button