
नंबरी सट्टेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे….सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–अवैध रूप से सट्टे खिलाने वाले एक सटोरिया को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी सटोरिया के पास से नगद रकम सहित सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सटोरिया जितेन्द्र बाघमारे पिता शीतल बाघमारे उम्र 42 वर्ष निवासी ईमलीभाठा जोगी आवास, सरकण्डा का क्षेत्र में चोरी छिपे सट्टा लिख रहा था।इस सूचना पर सरकंडा पुलिस छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी सटोरिया को पकड़कर उसके पास से सट्टा पट्टी सहित रू. 1980रू. नगदी रकम जप्त किया गया।जहां इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायलय में पेश किया गया।