
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू 7 वी जन औषधि केंद्र दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बिलासपुर में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण एवं हितग्राहियों से संवाद किये…
बिलासपुर– केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू आज बिलासपुर जिले अस्पताल में 7 वी जन औषधि केन्द्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों को ‘मोदी जी की दवाई की दुकान’ के रूप में संबोधित किये है, जो देश के कोने-कोने में जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराकर उनके लिए संजीवनी का काम कर रही हैं।
आज देशभर में 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, और इन केंद्रों से मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती दवाएं 50% से 90% तक कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं। यह न केवल मरीजों के लिए एक वरदान साबित हुआ है, बल्कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।
सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25,000 करना है।
बिलासपुर जिले में कुल 18 जन औषधीय केन्द्र हैं जिससे से बिलासपुर नगर में 12 जन औषधीय केन्द्र हैं अब तक 12 लाख लोग बिलासपुर लाभान्वित हो चुकें हैं।
150000 लोग प्रति वर्ष इससे लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही सत्र 2022-23 में जन औषधीय केन्द्र सिम्स को राज्य के सर्वश्रेष्ठ जन औषधीय केन्द्र का खिताब मिल चुका है।
साथ ही श्री साहू ने कहा कि 2014 से पहले पूरे देश में केवल 7 एम्स (AIIMS) थे। ये संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी थे, लेकिन पूरे देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ये संख्या बहुत कम थी।
2014 के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 16 नए एम्स स्थापित किए गए, जिससे अब देश में कुल 23 एम्स हो चुके हैं। ये नए एम्स विभिन्न राज्यों में खोले गए हैं, जिससे चिकित्सा सुविधाएं केवल बड़े शहरों तक सीमित न रहकर दूर-दराज के क्षेत्रों तक भी पहुंच सकें।
श्री साहू ने मेडिकल शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में मेडिकल छात्रों के लिए केवल 51,000 सीटें उपलब्ध थीं। इसका मतलब था कि लाखों युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते थे, लेकिन सीटों की कमी के कारण वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते थे।
लेकिन आज, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, मेडिकल सीटों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 1,08,000 से अधिक हो चुकी है। MBBS ही नहीं, बल्कि PG (पोस्ट-ग्रेजुएट) मेडिकल सीटों में भी 110% की वृद्धि की गई है।
कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर पुजा विधानी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह,पुर्व महापौर किशोर राय सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।