
शोक समाचार–हरदेव लाल मंदिर के पुजारी अर्जुन मिश्रा का निधन….
बिलासपुर–बुधवार की देर रात हरदेव लाल मंदिर के मुख्य पुजारी अर्जुन मिश्रा का 58 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान निधन हो गया।मंदिर के मुख्य पुजारी अर्जुन मिश्रा की एक सप्ताह पूर्व अचानक स्वास्थ खराब हुआ और इनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसी दौरान बुधवार 12 मार्च की देर रात निधन हो गया।अर्जुन मिश्रा हरदेव लाल मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में जाने जाते थे।जहां इनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 13 मार्च को सुबह 12 बजे उनके निवास श्रीराम टॉवर सिटी कोतवाली के बाजू से हरदेव लाल मंदिर होते हुए सरकंडा मुक्तिधाम में किया जायेगी।वे कृष्णाकांत मिश्रा के पिता व राजू मिश्रा , टिंकू मिश्रा के मामा थे।