प्रहार–अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…ग्यारह लीटर देशी शराब जप्त…..

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।

जहां आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर जप्त किया गया।सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह बताया कि थाना क्षेत्र के मंगला धूरी पारा में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगदीश उर्फ कुक्कू मंगला धुरीपारा निवासी को गिरफ्तार किया।वही आरोपी के संबंध में यह भी बताया गया कि यह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी लेकिन यह हर बार मौका देखकर फरार हो जाता था।लेकिन इस बार यह नहीं बचा और पुलिस के हाथ बड़ी मात्रा में शराब के साथ धरा गया।जहां आरोपी के कब्जे 60 से अधिक देशी शराब के पाव जप्त किया है और आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button