
मंदिर की दानपेटी चोरी करने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर–बीते दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर में स्थित मंदिर में लगे मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर रखी दान पेटी चोरी का मामला सामने आया जहां पर सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी चोर के पास चोरी का माल बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिलीं जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सुधा साहू निवासी अशोक विहार फेस 2, की दिनांक 16.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिव शक्ति मंदिर में प्रतिदिन मोहल्ले का महेश देवांगन सुबह करीब 05.30 बजे सबसे पहले पूजा करने मंदिर जाता है कि दिनांक 14.03.2025 को रात्रि 08.00 बजे मंदिर में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गये थे कि दिनांक 15.03.2025 को प्रतिदिन की तरह महेश देवांगन पूजा करने मंदिर में गया तो देखा कि मंदिर के अंदर के ताला को तोड़कर मंदिर अंदर रखे दानपेटी जिसमें करीब 8 हजार रूपये है को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान सूचना मिला कि अशोक नगर निवासी साहिल प्रजापति को रात्रि में मंदिर के आसपास संदिग्ध घूमते हुये देखे हैं टीम तैयार कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार संदेही साहिल प्रजापति को अशोक नगर में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर मंदिर में रखे दानपेटी को चोरी करना जिसमें 8000रू. होना बताते हुये चोरी रकम एवं दानपेटी बरामद कराया, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी साहिल प्रजापति को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।