
प्रहार–नंबरी सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार….मुख्य खाईवाल पुलिस की पकड़ से बाहर….
बिलासपुर–नंबरी सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार।जहां इस आरोपी के पास नगद रकम और सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीपारा रोड जैन लस्सी दुकान के पास एक व्यक्ति नंबरी सट्टा खिला रहा है।इस सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी – आशीष भोई को अंको में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए सट्टा खिलाते पकडा गया आरोपी के द्वारा रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी देवरीखुर्द के लिए पर सट्टा पट्टी लिखना बताया है प्रकरण में रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध अप 126 / 25 धारा 6 ( क ) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 112 बीएनएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस की कार्रवाई कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव आर. नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, पंकज भोषले का विशेष योगदान रहा है ।