
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मां कर्मा महोत्सव एवं गोंडवाना महाधिवेशन के अवसर पर सामाजिक भवनों का लोकार्पण….
छत्तीसगढ़–बालोद जिले के कोलिहामार (गुरूर) में मां कर्मा महोत्सव एवं गोंडवाना महाधिवेशन के पावन अवसर पर एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें गोंड समाज एवं साहू समाज के सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का अवसर जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में समाजजनों को प्राप्त हुआ।
इस आयोजन की विशेषता रही कि गोंड और साहू—दोनों प्रमुख समाज एक मंच पर एकत्रित हुए, जिससे यह समारोह सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और सामूहिक विकास का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, “समाज की एकता और संस्कृति का संरक्षण ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। गोंड और साहू समाज द्वारा मिलकर आयोजित यह महाधिवेशन एक प्रेरणास्रोत है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत से जोड़ने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग सहित गोंड एवं साहू समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी और इस पहल को सामाजिक समरसता की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भावना, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं, साथ ही युवा वर्ग को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक होते हैं।