
फैंसी स्टोर दुकान में भीषण आगजनी की घटना…..कुछ घंटों में आग पर पाया काबू…..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीपारा इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नंदू गैरेज के पास स्थित एक फैंसी स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी दुकान उसकी लपटों में घिर गई और ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय दुकान खुली थी और लोग आसपास मौजूद थे। तभी अचानक धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का फैंसी सामान जल चुका था।
अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती अंदाजों में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों में भी दहशत फैल गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।