
हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज़ पढ़ाने का आरोप…. गुरु घासीदास विश्विद्यालय के छात्रों ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर लगाया आरोप… एनएसएस कैंप में छात्रों से पढ़वाई नमाज़…..26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया गया था कैंप……30 मार्च को ईद के दिन पढ़वाई जबरिया नमाज़ छात्रों ने कोनी थाने में की मामले की लिखित शिकायत…..
बिलासपुर–गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है। हिंदू छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कैंप के दौरान जबरन नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले मे नाराज हिंदू छात्रों ने पूरे मामले की शिकायत कोनी थाना मे लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का आरोप है की इस दौरान उनके मोबाइल भी जमा करवा लिए गए ताकि कोई सबूत ना मिल सके। इस पूरे विवाद की बाद डरे सहमे छात्रों ने अपनी पहचान छुपाकर पूरे मामले का सच रखा और कोनी थाना मे शिकायत की है।
आरोप है कि कैंप के दौरान, विशेष रूप से 30 मार्च को ईद के दिन, सभी छात्रों को नमाज़ अदा करने के लिए कहा गया। विरोध करने के बावजूद छात्रों को जबरन शामिल कराया गया। छात्रों का कहना है कि एनएसएस कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर ने यह दबाव बनाया और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए बाध्य किया, और जबरन नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया।
इस घटना से नाराज छात्रों ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। छात्रों का कहना है कि एनएसएस जैसे सेवा आधारित कार्यक्रम में इस प्रकार की धार्मिक जबरदस्ती निंदनीय है। वही विश्वविधालय ने सिरे से इन आरोपो को खारिज किया है।
छात्रों ने मांग की है “एनएसएस शिविर सेवा और सामाजिक जागरूकता के होता है, न कि धार्मिक गतिविधियों के लिए,और ऐसे मे जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करना निंदनीय है। वही पुलिस
ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी, और कहा है की सभी पक्षों से जानकारी ली जाएगी , यदि आरोप सही पाए गए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।