
बेलतरा विधानसभा में हुआ सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन….सक्रिय सदस्यों को मिला जिले के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन…
बिलासपुर–मंगलवार को विधानसभा बेलतरा में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित की गई।पार्टी के निर्देशानुसार भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विधानसभा में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन कर कर उन्हें पार्टी के रीति नीति से अवगत कराना एवं जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा के विकास और इतिहास की जानकारियां दी जा रही है।इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के वजह से समाज में हो रहे सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन से कार्यकर्ताओं को अवगत कराने की योजना है। कोनी स्थित कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह शामिल हुए कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और भाजपा के प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।भारत की अखंडता के खातिर डॉ मुखर्जी और प दीनदयाल ने दी शहादत– अमर अग्रवाल भाजपा के इतिहास व विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि पीढ़ियों के बलिदान और संघर्ष के परिणाम स्वरूप पार्टी आज यहां तक पहुंची है। अपने विचारधारा और राष्ट्रवादी सिद्धांत को जीवित रखने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपनी शहादत दी थी। स्वतंत्र भारत में यह इकलौता उदाहरण है।श्री अग्रवाल ने बताया कि बलिदान का दौर केवल यहां तक ही सीमित नहीं रहा देश की जनता ने इमरजेंसी का दौर भी झेला तमाम राजनीतिक दल जो कांग्रेस के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते थे। उनके नेताओं को महीनों तक जेल में रखा गया इसके बाद भी वे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नही कर सके तब के हमारे जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने दमनकारी नीतियों के सामने नतमस्तक होने के बजाय दृढ़ता से अपने विचार और सिद्धांतों पर कायम रहे।परिणामय यह हुआ कि 1977 की आम चुनाव में पार्टी के साथ इंदिरा गांधी स्वयं चुनाव हार गई और देश में पहली बार गैर कांग्रेसी जनता पार्टी सरकार बनी।
जनता ने विष्णुदेव की सुशासन पर लगाया मुहर–धरमलाल कौशिकबिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है विधानसभा चुनाव पूर्व पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वायदे किए उसे साल भर में भीतर पूरा करने में सफलता पाई है। प्रधानमंत्री आवास,किसानों को धान का बोनस,3100 रुपए में धान की खरीदी, अठारह लाख आवासों की स्वीकृति और महतारी वंदन जैसे बड़ी घोषणाओं की तय समय के भीतर पूरा किया है, और इसका परिणाम यह हुआ कि प्रदेश की जनता ने विष्णुदेव साय की सुशासन पर मुहर लगाते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों में 35 नगरपालिकाओं,81 नगर पंचायतों सहित 32 जिला पंचायतों में भाजपा की सरकार बनाने में भाजपा के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ी रही।आने वाले समय में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। जिससे क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
कल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारना हमारी प्रतिबद्धता–सुशांत शुक्लाबेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जिससे लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव देखने को मिले हैं भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांत में अंतिम छोर के व्यक्ति को प्राथमिकता दी गई।अभी अभी हमने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया। जिन्होंने दलित शोषित और वंचित वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संविधान में अनेकों प्रावधान किए केंद्र में डॉक्टर नरेंद्र मोदी वाली सरकार ने बाबा साहेब की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए वर्ग जाती असमानता विहीन समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की जमीन पर उतारना हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम विस्तार से खरीदी एवं नव नियुक्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम को भूत और इकाई स्तर पर ले जाने का आग्रह किया इस अवसर पर शहर जिला के अध्यक्ष दीपक सिंह डॉक्टर तिलक साहू शंकर दयाल शुक्ला विजयधर दीवान उमेश गोरहा बृजेंद्र शुक्ला निखिल केसरवानी अवधेश अग्रवाल प्रणव शर्मा समदड़िया मणि दास मानिकपुरी मनीष कौशिक पवन कश्यप मोनू रत्नाकर श्रीवास रामनिवास शर्मा योगेश्वर दुबे जीतू साहू गंगा साहू पेशी जयसवाल अनमोल झा भूपचंद शुक्ला धनंजय त्रिपाठी जनक देवांगन अनिल पांडे राजेंद्र अग्रहरि शैलू गोरख संजय मिश्रा ओम पांडे मनोज पटेल भारत कश्यप अनीस धीवर राज केवट सलामुद्दीन कुंदन दीवान अंकुर सिंह उचित सूद शैल बोई शकुंतला काछी ललिता मरकाम बबीता ताम्रकार जूही वर्मा रीना झा सुनीता साहू अणिमा तिवारी सोनम ध्रुव ओंकार पटेल शिवराज साहू सूरज दुबे राजा मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।