
फर्नीचर दुकान सहित सात दुकान में लगी भीषण आग….आगजनी से लाखो रूपये का हुआ नुकसान….
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बाद एक, दो दिन में अब तक तीन से चार आगजनी की घटना घटित हो गई।मंगलवार की शाम को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूना बिलासपुर इलाके में स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम की आग शांत भी नहीं हुई की मंगला चौक में तड़के सुबह भीषण आगजनी की घटना में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। आगजनी की इस घटना में फर्नीचर, कपड़े, फल-सब्जी और चाय की दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं। सबसे ज्यादा नुकसान एक फर्नीचर दुकानदार को हुआ।जिसकी दुकान और उसमें रखा करीब 25 लाख का सामान जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
घटना सुबह चार बजे की है, जब मंगला चौक के पास स्थित बाज़ार की बंद दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। चौकीदार ने फर्नीचर दुकानदार को फोन कर आग लगने की सूचना दी, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचा, आग ने आसपास की अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सब्ज़ी, फल, लांड्री, चाय और फर्नीचर की दुकानों में रखा सारा सामान जल गया। फर्नीचर दुकान में खड़ा छोटा हाथी वाहन भी आग में स्वाहा हो गया।लांड्री में रखे ग्राहकों के सैकड़ों कपड़े, चाय दुकान का सामान और फल-सब्ज़ी की दुकानें भी पूरी तरह बर्बाद हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग अपना कहर बरपा चुकी थी। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है।