एबीवीपी और बजरंगदल ने किया केंद्रीय विश्वविद्यालय का घेराव……

बिलासपुर–गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में एनएसएस शिविर के दौरान जबरन नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और कुलपति का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान “GGU, JNU नहीं बनेगा” जैसे नारे गूंजते रहे। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे पहले छात्रों द्वारा कोनी थाना में दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. दिलीप झा को एनएसएस समन्वयक पद से हटा दिया है। 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित शिविर में 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें केवल चार मुस्लिम छात्र थे। आरोप है कि 30 मार्च, ईद के दिन सभी छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए बाध्य किया गया। पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच तेज कर दी है और विश्वविद्यालय से मांगे गए जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्रों और संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button