एसएसपी रजनेश सिंह की रणनीति से नशे के सौदागरों पर आर्थिक प्रहार….साफेमा न्यायालय द्वारा नशे के सौदागर काजल कुर्रे एवं अक्षय कुर्रे की 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति को अवैध घोषित करते हुए जप्त करने का दिया आदेश……

बिलासपुर–नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहां पर नशे के सौदागरों के द्वारा अवैध कमाई कर बनाई गई संपति को न्यायलय के आदेश से पुलिस द्वारा जप्त कर ली गई।नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाईन क्षेत्र की आरोपी काजल कुर्रे एवं उसके पति अक्षय कुर्रे, सृष्टि कुर्रे की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई। यह संपत्ति नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से अर्जित की गई थी।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1004/24 की आरोपीया काजल कुर्रे के विरुद्ध सफ़ेमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रकरण सक्षम प्राधिकारी, साफेमा न्यायालय, मुंबई को भेजा गया था। न्यायालय ने उभय पक्षों की दलीलों पर सुनवाई के उपरांत दिनांक 16.04.2025 को NDPS अधिनियम की धारा 68-F(2) के अंतर्गत संपत्ति को जब्त करने का आदेश पारित किया।

जब्त संपत्तियों का विवरण

काजल कुर्रे एवं अक्षय कुर्रे द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री से प्राप्त धनराशि से पता: सकरी, खसरा नंबर 41/8 में से 1250 वर्गफुट भूमि को दिनांक 04.03.2024 को जोहर भारमल से खरीदा गया।

• श्रृष्टि कुर्रे द्वारा एक्टिवा CG10 BQ 1687 क्रय की गई।

• अक्षय कुर्रे के नाम पर स्विफ्ट कार CG10 AS 3041 दिनांक 06.04.2019 को खरीदी गई।

• गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी कुर्रे के द्वारा इयोन कार CG16 B 3594 को लालू कोसले (निवासी – मिनी बस्ती जरहाभाठा) के नाम से दिनांक 28.02.2013 को खरीदा गया।

इस प्रकार कुल 15 लाख रुपये की संपत्ति को नशीली दवाओं की बिक्री से अर्जित अवैध आय से प्राप्त कर खरीदा गया था।जिसे साफेमा कोर्ट ने अवैध घोषित करते हुए जब्त करने का आदेश दिया।

बिलासपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध वित्तीय प्रहार अब तक की उपलब्धि

बिलासपुर पुलिस द्वारा अब तक NDPS एक्ट के तहत चार अलग-अलग प्रकरणों में *12 व्यक्तियों से लगभग 4 करोड़ रुपये मूल्य* की अवैध संपत्ति की पहचान कर जब्ती की कार्यवाही की जा चुकी है, जिन पर SAFEMA न्यायालय द्वारा वैधता प्रदान की गई है।

आगे की कार्रवाई

बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर में सक्रिय अन्य नशा कारोबारियों की संपत्ति की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही उनके विरुद्ध भी जब्ती/फ्रीजिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अब तक चार प्रकरणों में वित्तीय जांच की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है।

अपील

बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उन्हें किसी व्यक्ति के नशीली दवाओं के व्यापार में संलिप्त होने की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अवैध नशे के विरुद्ध की गई इस उत्कृष्ट कार्रवाई हेतु पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने कार्रवाई में शामिल समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button