
खनिजों के अवैध उत्खनन में लगी एक जेसीबी और एक हाइवा जप्त…..
बिलासपुर–खनिजन के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को जप्त किया। आपको बताते चले कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 17/04/2025 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा लोफन्दी, कच्छार, लछनपुर, मोहतरई, गतौरी एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज मिट्टी /मुरुम का उतखनन एंव परिवहन करते पाये जाने पर 01 जे सी बी और 01 हाइवा वाहनों को खनिज नियमों के तहत जप्त कर पुलिस थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।