
सड़क किनारे चल रहे दो राहगीरों को कार मारी टक्कर……एक की हालत गंभीर…..देखिए लाइव वीडियो……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।जहां पर तेज रफ्तार कार ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मारी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।जबकि महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए। वारदात का सीसी टीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, घायलों का नाम गोपी निषाद और रोहित निषाद है। घटना की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आ रही है। सामने से 2 युवक पैदल जा रहे हैं।इनके पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में लेकर इन्हें कुचलते हुए कार आगे बढ़ गई।कार की चपेट में आते ही दोनों युवक हवा में उछलते दिख रहे हैं।
इस दौरान कार दोनों युवकों को कुचलकर तेज रफ्तार में निकल जाती है। वहीं बगल से चल रही 2 महिलाएं और एक बच्ची मुश्किल से जान बचाई। वहीं आसपास मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना देते हैं। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, हादसे के बाद फरार हुए कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।