पूर्व कांग्रेस पार्षद के खिलाफ बलात्कार सहित कई धाराओं में मामला हुआ कायम….आरोपी पूर्व पार्षद पुलिस की पकड़ से हुआ फरार…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पूर्व पार्षद एवं एल्डरमेन काशी रात्रे पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि काशी रात्रे ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा दिया और इसी बहाने नजदीकियां बढ़ाईं, भरोसे में लेकर उसने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया और उससे 50 हजार रुपए भी ले लिए। महिला जब गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात करा दिया, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।आरोपी ने महिला को डराया-धमकाया और चुप रहने का दबाव बनाता रहा। काफी समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद आखिरकार महिला ने साहस कर सिरगिट्टी थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी काशी रात्रे के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने जैसी गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।आरोपी काशी रात्रे को जैसे ही शिकायत की जानकारी हुई वह फरार हो गया सिरगिट्टी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button