भागवत आयोजन पर मंडराया संकट… कार्यक्रम से एक दिन पहले टूटा पंडाल

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में शुक्रवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदलते हुए जमकर कहर बरपाया। तेज आंधी और बारिश ने कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे कुछ समय के लिए माहौल पूरी तरह से तूफानी हो गया।

इसी दौरान सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा गांव में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज की भागवत कथा के लिए बनाए जा रहे विशाल पंडाल पर भी मौसम की मार पड़ी। बताया जा रहा है कि यह आयोजन 19 से 25 अप्रैल तक प्रस्तावित था और इसकी तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन कथा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले तेज अंधड़ और बारिश के चलते पंडाल पूरी तरह धराशाई हो गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आयोजन को लेकर अब असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आयोजक मंडल फिलहाल स्थिति का जायजा ले रहा है और आगे की रूपरेखा तय करने में जुटा है।

Related Articles

Back to top button